ये योग तीन चीजों का योग है जिसे मैथीदाना, अजवाइन और कलौंजी को मिला कर बनाया जाता है….
* तीनों चीजें सहजता से उपलब्ध हैं और औषधि गुणों से भरपूर हैं।
मैथीदाना -250 ग्राम
अजवाइन -100 ग्राम
कलौंजी- 50 ग्राम लें…
* तीनों को बारीक पीस कर चूर्ण बना लें।
* यह चूर्ण रोज आधा चम्मच मात्रा में रात को सोते समय गर्म पानी के साथ लिया जाए तो पेट के तमाम रोगों में फायदा करता है। कब्ज तो कोसों दूर हो जाता है। इसके साथ पथ्य भी करें तो परिणाम बेहतर मिलते हैं। पथ्य अर्थात तली गुली चीजें, बेसन और मैदे से बनी चीजों से यथा संभव परहेज करें। भोजन में सलाद व रेशे वाले पदार्थ अधिक लें। यह नुस्खा गैस, अपच, भूख न लगना, भोजन के प्रति अरुचि आदि रोगों में बेहद लाभ करता है।
* अन्य फायदे:-
<<<<>>>>>>
<<<<>>>>>>
गठिया दूर होता है ..
हड्डियां मजबूत होती हैं .
आँखों की रोशनी बढ़ती है .
बालों का विकास होता है .
शरीर में रक्तसंचार तीव्र होता है .
कफ से मुक्ति मिलती है .
हृदय की कार्य क्षमता बढ़ती है .
थकान नहीं रहेगी, अश्व के समान बल आएगा .
स्मरण शक्ति बढ़ती है .
शरीर की रक्तवाहिनियां शुद्ध होंगी .
मधुमेह काबू में रहेगा .
स्त्रियों में शादी के बाद होने वाली तकलीफें दूर होंगी .
नपुंसकता दूर होगी, बच्चा होगा वह भी तेजस्वी होगा.
त्वचा के रंग में निखार आएगा .
No comments:
Post a Comment