Pages

Saturday, July 2, 2016

बुध ग्रह के लिए

बुध : जिन व्यक्तियों का जन्म बुध नक्षत्र में हुआ है उनके नक्षत्र के स्वामी बुध होते है और ऐसे लोगो को निम्न उपायों के जरिये लाभ प्राप्त हो सकता है.


1.       इस नक्षत्र के लोगो को पीपल के उस वृक्ष की खोज करनी होगी जो किसी खेत में हो, फिर अपने नक्षत्र वाले दिन वहां जाकर उस पीपल के पेड़ के नीचे स्नान करना होगा तभी इन लोगो को लाभ की प्राप्तियो होगी.

2.       ये लोग अपने जन्म नक्षत्र वाले दिन और बुधवार के दिन पीपल के 3 हरे पत्तो को अपने नहाने के पानी में कुछ समय के लिए छोड़ दे, और कुछ समय पश्चात नहाये. ऐसा करने से इनके दुखो का अंत होगा.

3.       बुध नक्षत्र के व्यक्तियों को बुधवार के दिन और अपने नक्षत्र वाले दिन पीपल के वृक्ष के 6 परिकर्मा अवश्य करनी चाहिए तभी इन्हें लाभ की प्राप्ति होगी.

4.       इस नक्षत्र के लोग अपने नक्षत्र वाले दिन और बुधवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे चमेली के तेल का दीपक जरुर जलाये. 

5.       साथ ही ये लोग बुधवार के दिन चमेली के तेल का या चमेली की खुशबु वाला इत्र पीपल के पेड़ पर अवश्य छिडके इससे इस नक्षत्र के लोगो को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा.


No comments:

Post a Comment