* दीपावली TIPS ....- भूल कर भी दीपावली में माँ लक्ष्मी - पूजन में चावल का प्रयोग न करें ....
चावल से दीपावली में माँ - लक्ष्मी का पूजन निषेध क्यों ?
दीपावली में चावल के स्थान पर धान की खिल से माता लक्ष्मी का पूजन होता है , क्योंकि जिस तरह धान अग्नि की तपन से अपना रूप , रंग और स्वभाव बदल लेता है ठीक उसी प्रकार जातक माँ लक्ष्मी से प्रार्थना करता है कि - हे माँ लक्ष्मी ! यदि आप मेरे घर में आ जाएँ तो मैं भी इस प्रकार अपना रंग , रूप और स्वभाव बदल लूँगा और सुख-पूर्वक जीवन यापन करूंगा ! इसी भाव के अर्न्तगत माँ लक्ष्मी के ऊपर चावल न चढाकर धान कि खिल ही चढानी चाहिए ! -
No comments:
Post a Comment