Pages

Wednesday, March 30, 2011

इस मंत्र से श्री गणेश को सिंदूर चढ़ाकर मांगे मन्नत

शास्त्रों में उपासना परंपरा में शिव पुत्र भगवान श्री गणेश को सिंदूर का चढ़ावा या चोला मन्नतों को पूरी करने के साथ हर संकट को दूर रखता है। विशेष रूप से मंगलवार के साथ आने वाली अंगारकी गणेश चतुर्थी पर इस मंत्र से सिंदूर का चढ़ावा मन, तन और आर्थिक कष्टों को दूर कर हर इच्छा पूरी करता है।

बुधवार, चतुर्थी या किसी त्यौहार विशेष पर श्री गणेश को गंध, अक्षत, दुर्वा, वस्त्र मोदक के साथ इस मंत्र विशेष से सिंदूर चढ़ाकर मन्नत मांगे -

सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्।

शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्।।

1 comment: